पुल गिरने के मामले में बिहार बना रहा रिकॉर्ड- 1 दिन में गिरे छह पुल

पुल गिरने के मामले में बिहार बना रहा रिकॉर्ड- 1 दिन में गिरे छह पुल

नई दिल्ली। पुल गिरने के मामले में रिकॉर्ड बनाने में लगे बिहार में एक दिन के भीतर छह पुल रह गए हैं। पिछले 15 दिनों के भीतर बिहार में पुल गिरने की 11 घटनाएं हो चुकी है।

पूरी तरह से एक्टिव हो चुके मानसून की वजह से बिहार में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश की मार से बेहाल हुए दो नदियों के आधा दर्जन पुल एक के बाद एक करके ढह गए हैं। बुधवार को भारी बारिश के कारण सीवान एवं छपरा जनपद में एक ही दिन के भीतर पुल गिरने की 6 घटनाएं हुई है। इनमें चार पुल गंडकी नदी पर दो पुल धमही नदी पर बने हुए थे।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की नदी जोड़ो योजना के अंतर्गत इन दोनों ही नदियों की हाल ही में पिछले दिनों साफ सफाई की गई थी। जिसके चलते नदी के भीतर से रेत एवं मिट्टी निकालने के दौरान पुलों के नीचे पिलर के आसपास ज्यादा मिट्टी निकाल दी गई थी।

जिसके चलते उनकी नींव कमजोर हो गई और अब भारी बारिश के दौरान पुलों के पिलर के नीचे से और अधिक मिट्टी निकल गई। जिसके चलते आधा दर्जन पुल भरभराकर नीचे आ गिरे हैं।

epmty
epmty
Top