पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता- जब्त किया 35 करोड़ का नशीला पदार्थ- 3 गिरफ्तार

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता- जब्त किया 35 करोड़ का नशीला पदार्थ- 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के गोविंदपुरा पुलिस ने नशीला पदार्थ के मामले में शुक्रवार को 35 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किये तथा इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों की पहचान रंजीत बान गुप्ता, एंड्रेस पिलिपो व राजेश के रुप में की गयी है। इनके पास से 70 किलोग्राम मेथाक्वालोन दवा, 6.5 किलोग्राम एसबीएम 75 ग्राम कोकीन तथा 300 ग्राम ट्रामोडोल दवा भी बरामद की गयी है। मेथाक्वालोन दवा 5 हजार ग्राम। गौरतलब है कि वर्ष 2016 के बाद यह पहली बार है जब इस दवा को बरामद किया गया है। वर्ष 1950 के दशक से मेथाक्वालोन को मलेरिया की दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। सेक्सी दुनिया में 'बर्फ' के नाम से जाना जाता है। मेथाक्वालोन दवा लेने के 30 मिनट के बाद, रोगी उठता है और आठ घंटे तक दवा के प्रभाव में रहता है।

एक अन्य मामले में सक्रिय गोविंदपुरा पुलिस ने उड़ीसा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेंगलुरु को गांजा सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के सिलसिले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 1.45 करोड़ रुपये मूल्य का 290 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top