REEL के लिए तेज रफ्तार में बाईक लहराई- बस से भिड़ंत में 3 ने जान गंवाई

REEL के लिए तेज रफ्तार में बाईक लहराई- बस से भिड़ंत में 3 ने जान गंवाई

वाराणसी। REEL बनाने के लिए 100 की स्पीड से बाइक को लहराकर दौड़ा रहे तीन युवकों की जान चली गई है। बाइक लहराते हुए REEL बना रहे लड़कों से सामने आई बस को देखकर बाइक कंट्रोल नहीं हुई और वह बस से जाकर भिड गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मोबाइल चेक किया तो उसका कैमरा ऑन था। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बृहस्पतिवार को वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के खंडवा में हुए हादसे में बस की चपेट में आए बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अखरी गांव के रहने वाले 15 वर्षीय साहिल राजभर, 16 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ नीरू तथा 16 वर्षीय शिवम उर्फ चंचल REEL बनाने के लिए बाइक पर सवार होकर सड़क पर निकले थे।


तीनों लड़कों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, लेकिन बाईक को तेज रफ्तार के साथ तकरीबन 100 किलोमीटर की रफ्तार से लहराते हुए चल रहे लड़के जब REEL बना रहे थे तो अचानक से सामने आई बस को देखकर वह बाइक को नियंत्रित नहीं रख सके।

जिसके चलते उनकी बाइक बस से टकरा गई। हादसा होते ही तीनों लड़के सड़क पर जाकर गिरे। मौके पर जमा हुई भीड़ के साथ पुलिस तीनों को अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन साहिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सीएचसी पर ले जाएंगे चंद्रशेखर और शिवम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top