नोएडा की सोसाइटी में बड़ा फरमान- रात मे नहीं रुक सकेंगे कुंवारे मेहमान
नोएडा। मेट्रो सिटी के सेक्टर- 99 स्थित सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से रात के समय किराएदारों के घर में आने वाले अविवाहित मेहमानों पर पाबंदी लगाते हुए कुंवारे मेहमानों को रात में सोसायटी के भीतर नहीं रुकने दिया जाएगा। इसके लिए किराएदारों को अपने घर रात में रुकने वाले अविवाहित मेहमानों के लिए बोर्ड से अनुमति लेनी होगी।
बुधवार को नोएडा के सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम टावर सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से किराएदारों के घर में रात के समय आने वाले कुंवारे मेहमानों पर पाबंदी लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इस बंदिश को लेकर एसोसिएशन बोर्ड की तरफ से सोसाइटी में किराए पर रह रहे लोगों को नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि इसके तहत किराएदारों को अब रात के समय अपने घर कुंवारे मेहमानों को रोकने के लिए बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ेगी। हालांकि किराएदारों की ओर से एसोसिएशन बोर्ड की ओर से बनाए जा रहे इस नियम का विरोध करना शुरू कर दिया गया है।
संगठन का यह पत्र सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे लेकर सोसायटी बोर्ड का कहना है कि सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर बोर्ड द्वारा नई नीति बनाई गई है। इसके अंतर्गत सोसाइटी में रहने वाले लोगों को लेकर कई नियम बनाए गए हैं। जिसके तहत किराएदारों के घर आने वाले अविवाहित मेहमानों को लेकर भी एक नियम बनाया गया है।