बॉर्डर पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेरा- एनकाउंटर में पांच किये ढेर

बॉर्डर पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेरा- एनकाउंटर में पांच किये ढेर

जगदलपुर। नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर लिया है। दोनों तरफ से चल रही गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। फिलहाल तीन नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा- बीजापुर- नारायणपुर जनपद की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ चल रही है।

यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस को पता चला कि इंद्रावती नदी के पार भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी के आधार पर एक दिन पहले दंतेवाड़ा एवं बीजापुर से जवानों को ऑपरेशन के लिए निकल गया था।

25 मार्च की सवेरे इलाके में पहुंचे सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है। जानकारी मिल रही है कि फोर्स ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को अपने घेरे में ले रखा है, जिसमें दोनों तरफ से चल रही गोलीबारी के बीच 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है।

सवेरे 8:00 बजे से जारी फायरिंग के बीच सुरक्षा बलों द्वारा फिलहाल एनकाउंटर में मारे गए तीन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं एएसपी आरके बर्मन का कहना है कि नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है और एनकाउंटर के खत्म होने तथा सर्च ऑपरेशन समाप्त होने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top