स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक- सामने आया युवक

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक- सामने आया युवक

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए गए समारोह के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई जब अपना संबोधन कर रहे सीएम के मंच के सामने अचानक से एक युवक आ गया और डी में घुसकर वह आक्रोश जताने लगा। सीएम के पास तक पहुंचने की कोशिश कर रहे युवक को सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ लिया गया। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित किए गए समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई जब अपना संबोधन कर रहे मुख्यमंत्री के मंच के सामने अचानक से आया युवक सीएम की तरफ बढ़ने लगा।


मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिये बनाये गये डी में घुसे युवक को जवान जब तक रोकते उस समय तक वह आक्रोश जताते हुए सीएम के पास जाने की कोशिश करने लगा। युवक की इस हरकत को देखकर समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे सभी लोग बुरी तरह से आश्चर्य चकित रह गए। इसी बीच हरकत में आए सुरक्षा बलों ने सीएम के पास तक पहुंचने का प्रयास कर रहे युवक को पकड़ लिया और डी से निकलकर उसे बाहर ले आए। गांधी मैदान थाना पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही थी।


यह मामला उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडारोहण के बाद अपने संबोधन में बिहार सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान अचानक से दौड़ता हुआ आया युवक सीएम के मंच के सामने पहुंच गया और जोर-जोर से नारेबाजी करनी शुरू कर दी। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानना चाहते थे कि युवक क्या कहना चाहता है। सीएम ने मंच से पूछा भी कि वह क्या कहना चाहता है। लेकिन तब तक सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया था।

epmty
epmty
Top