बदमाशों का बड़ा कारनामा- गैस कटर से एटीएम काटकर उडाये नोट

बदमाशों का बड़ा कारनामा- गैस कटर से एटीएम काटकर उडाये नोट

झुंझुनू। बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर की सहायता से काटकर उसके भीतर रखें रुपए निकाल लिए और नौ दो ग्यारह हो गए। बदमाशों द्वारा एटीएम के भीतर से कितने रुपए उड़ाए गए हैं अभी इसका पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका।

जनपद झुंझुनू के मंडावा कस्बे में स्थित रघुनाथ जी मंदिर के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर बदमाशों ने रविवार की देर रात धावा बोल दिया। पूरी योजना बनाकर मौके पर पहुंचे बदमाशों ने गैस कटर की सहायता से एटीएम को काटा और उसके भीतर रखे मिले नोट निकालकर नौ दो ग्यारह हो गए।

एटीएम काटकर रुपए उड़ाने की घटना का उस समय पता चला जब सोमवार की तड़के मांडवा थाना की गश्ती पुलिस की गाड़ी इलाके से होकर गुजर रही थी और पुलिस कर्मियों ने एटीएम के भीतर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।

एटीएम की जांच किए जाने पर वह कटा हुआ पाया गया, इसके बाद थाने पर दी गई सूचना के बाद थानेदार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद बैंक मैनेजर को मामले की जानकारी दी।

फिलहाल बैंक मैनेजर इस बात को उजागर नहीं कर सके हैं कि घटना के समय एटीएम के भीतर कितने रुपए थे? लूट की इस वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़फोड़ करते हुए डैमेज कर दिया था, जिसके चलते उनकी करतूत सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top