बड़ा खुलासा-शायर मुनव्वर के बेटे ने खुद ही करवाई थी अपने ऊपर फायरिंग
रायबरेली। मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने चाचा को फंसाने के लिए तयशुदा योजना के तहत खुद पर गोली चलवाई थी। मामले का खुलासा होने के बाद तबरेज की तलाश में पुलिस ने बीती रात उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह फरार मिला। उधर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा तलाशी के नाम पर घर की बेटियों के साथ धक्का-मुक्की की गई है।
शुक्रवार को पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर गोलियां चलाए जाने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि तबरेज राना ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले युवकों से खुद पर गोलियां चलवाई थी। जमीन के विवाद में चाचा को तबरेज ने फंसाने के लिए साजिश के तहत अपनी कार पर यह हमला करवाया था। पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि चाचा को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलाने वाले तबरेज राना की तलाश में बीती रात पुलिस द्वारा लखनऊ स्थित आवास पर छापामार कार्यवाही की गई। लेकिन वह फरार हुआ मिला।
उधर इस मामले में मुनव्वर राना की बेटी सुमैया ने पुलिस पर तलाशी के नाम पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। सुमैया ने एक वीडियो वायरल कहा है कि घर की बेटियों के साथ पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की करते हुए उनके मोबाइल फोन भी छीन ले गए है। एसपी श्लोक कुमार ने बताया है कि तबरेज पर हमले की योजना होर्डिंग लगाने वाले हलीम घोसी और सुल्तान ने बनाई थी। आपराधिक रिकॉर्ड वाले सत्येंद्र त्रिपाठी और शुभम सरकार को तबरेज राना की कार पर गोली चलाने के लिए चयनित किया गया। जिसके चलते योजना के मुताबिक सत्येंद्र त्रिपाठी और शुभम सरकार द्वारा तबरेज राना की कार के ऊपर गोलियां चलाई गई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुनव्वर राना का बेटा तबरेज अभी फरार है। उसकी तलाश में रात के समय लखनऊ स्थित उसके घर पर दबिश दी गई थी। लेकिन वह हाथ नहीं लग सका है। गौरतलब है कि शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने बीते दिनों कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर शाम 5.45 बजे नकाबपोश दो बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इस जानलेवा हमले में वह बाल-बाल बच गए। कार पर गोलियों के निशान पाए गए थे। तबरेज ने अपने चाचा इस्माइल राना, राफे, जमील, शकील और चचेरे भाई यासर राना पर हमले की साजिश का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।