ममता को बड़ा झटका- प्रवर्तन निदेशालय ने वन मंत्री को किया गिरफ्तार
कोलकाता। राशन वितरण में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के वन मंत्री और पूर्व खाद्य मंत्री को 20 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीम ममता बनर्जी को उस समय एक और बड़ा झटका लगा है, जब पिछले 20 घंटे से पूछताछ कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कथित राशन वितरण में हुए भ्रष्टाचार के एक मामले में राज्य के खाद्य मंत्री रहे मौजूदा वन मंत्री ज्योति प्रिया मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी से पहले वन मंत्री ने कहा था कि मुझे एक गंभीर साजिश का शिकार बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार की तड़के प्रवर्तन निदेशालय की अधिकारियों ने राज्य में हुए कई करोड़ रुपए के कथित राशन वितरण घोटाले के संबंध में जांच पड़ताल की कार्यवाही शुरू की थी।
एक अधिकारी की ओर से बताया गया था कि प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री ज्योति प्रिया मलिक के दो फ्लैट पर केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बीच छापा मार कार्यवाही की है।
उधर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वन मंत्री के ठिकानों पर की गई छापेमारी और बाद में उनकी गिरफ्तारी को लेकर राज्य मे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ भी नहीं है।