आईपीएल शुरू होते ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका- केन विलियमसन...

आईपीएल शुरू होते ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका- केन विलियमसन...

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के रूप में शुमार हो चुकी इंडियन प्रीमीयर लीग की शुरुआत में गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। पहले मैच में फील्डिंग करते समय घायल हुए केन विलियमसन आई पी एल 2023 बाहर हो सकते हैं। शनिवार को ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में प्रतिभा कर रही गुजरात टाइटंस टीम के प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन के प्रतियोगिता से बाहर होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को शुक्रवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी करने के लिए भी मैदान में नहीं उतर सके थे। उनके स्थान पर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में हार्दिक पांड्या ने साई सुदर्शन से बल्लेबाजी कर आई थी।

मिल रही खबरों को सही माने तो फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद केन विलियमसन के घुटने पर आई चोट की गंभीरता को परखने के लिए स्कैन किया गया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि केन विलियमसन का अब मैदान पर वापसी करना मुश्किल दिखाई दे रहा है। ऐसी परिस्थितियों के चलते केन विलियमसन अब पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन और आईपीएल प्रबंधन की ओर से अभी इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top