छोटे सरकार को बड़ा झटका- अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज
![छोटे सरकार को बड़ा झटका- अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज छोटे सरकार को बड़ा झटका- अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/06/1976479-whatsapp-image-2025-02-06-at-031741c58c26ea.webp)
पटना। मोकामा में हुई फायरिंग के मामले में जेल में बंद छोटे सरकार के नाम से चर्चित पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह को अदालत ने बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। जिसके चलते छोटे सरकार को अभी जेल में ही अपने दिन गुजारने पड़ेंगे।
बृहस्पतिवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह की ओर से दाखिल की गई जमानत याचिका को खारिज कर दिया है और दो मामलों में उनकी ओर से दायर बेल पिटीशन को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है।
बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ मोकामा में हुई फायरिंग के मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थी। अदालत ने आज दोनों ही मामले में पूर्व विधायक को बेल ग्रांट नहीं की है।
बुधवार को जमानत पर हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।
एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद अब छोटे सरकार को ऊपरी अदालत में ही अपनी अपील दायर करनी होगी।