वकीलों का बड़ा ऐलान- ब्रिज हादसे के दोषियों का नहीं लड़ेंगे केस

वकीलों का बड़ा ऐलान- ब्रिज हादसे के दोषियों का नहीं लड़ेंगे केस

नई दिल्ली। मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों की मौत के जिम्मेदार 9 लोगों के मुकदमें नहीं लड़ने का मोरबी बार एसोसिएशन एवं राजकोट बार एसोसिएशन की ओर से दो टूक ऐलान किया गया है। कोई भी अधिवक्ता हादसे के सिलसिले में जेल भेजे गये आरोपियों का मुकदमा नही लडेगा।

बुधवार को मोरबी बार एसोसिएशन एवं राजकोट बार एसोसिएशन की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत दोनों जिला बार संघ के सदस्य वकील मोरबी ब्रिज हादसे के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 9 लोगों का मुकदमा नहीं लड़ेंगे। मोरबी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता एसी प्रजापति ने कहा है कि दोनों बार एसोसिएशन की ओर से ब्रिज हादसे के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का मुकदमा नहीं लेने और उनका प्रतिनिधित्व नहीं करने का दो टूक फैसला किया गया है। दोनों बार एसोसिएशन ने इस बाबत विधिवत एक प्रस्ताव भी पारित किया है। उधर मोरबी की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने ब्रिज हादसे के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 9 लोगों मैं से चार आरोपियों को पुलिस हिरासत में जबकि पांच अन्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top