पूर्व कप्तान की बड़ी सलाह- बुमराह से बचना है तो मेरी तरह ले लो सन्यास

पूर्व कप्तान की बड़ी सलाह- बुमराह से बचना है तो मेरी तरह ले लो सन्यास

अहमदाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में हुए वनडे विश्व कप के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान की टीम को 191 रन पर समेटने में बड़ा योगदान दिया है। मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे आरोन फिंच ने कहा है कि बुमराह से बचने का केवल एक ही तरीका है कि मेरी तरह बल्लेबाज सन्यास ले लंे।

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए विश्व कप के बड़े मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच से मीडिया कर्मियों द्वारा पूछा गया था कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बचने का क्या तरीका है? ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने तपाक से मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरी तरह सन्यास ले लो।

उल्लेखनीय है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। जिनके पास कई तरह की ऐसी गेंद है जो शायद वर्तमान में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ समझी और बताई जाती है। जसप्रीत बुमराह अपनी लाइन और लेंथ से विश्व के सभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान रखने का मादा रखते हैं।

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक के अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अपनी गेंदबाजी से विरोधियों के मन में डर पैदा किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि कैसे बुमराह गेंद को केवल दाएं हाथ के बल्लेबाजों के पास ही ला सकते थे, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे गेंद को दूर भी ले जाना शुरू कर दिया है।

बुमराह ने जब पहली बार गेंदबाजी की शुरुआत की थी तो वह मुख्य रूप से दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए इनसुइंग करते थे, जिसमें सीधी लाइन पकड़ने की क्षमता थी। लेकिन एक सीरीज में उन्होंने बिना रुके आउट सिंगर गेंदबाजी भी करना शुरू कर दिया और फिर कभी कभार इन स्विंग भी करते रहे। अंत में जब पूछा गया कि जसप्रीत बुमराह से मुकाबला करने के लिए सबसे अच्छा तरीका कौन सा है तो विश्व कप विजेता कप्तान ने तपाक से जवाब दिया कि रिटायर हो जाइए जैसा मैंने किया है।

epmty
epmty
Top