सीएमओ की बड़ी कार्रवाई प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस रद्द

जबलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निजी अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नियम विरुद्ध मरीजों से अवैध वसूली करने वाले तकरीबन दर्जनभर अस्पतालों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। बड़े पैमाने पर अस्पतालों के खिलाफ की गई इस कार्यवाही से अब मरीजों से नियम विरुद्ध पैसे लेकर समुचित उपचार उपलब्ध नहीं कराने वाले अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जिले के दर्जनभर निजी अस्पतालों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं।
सीएमओ की ओर से एक परिपत्र एवं अस्पतालों की सूची जारी करते हुए जिनके लाइसेंस रद्द किए गए हैं, उनके प्रबंधन से कहा गया है कि वह अपने अस्पताल में अब कोई नया मरीज भर्ती नहीं करेंगे बल्कि पहले से भर्ती मरीजों का समुचित उपचार करते हुए उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। सीएमओ की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब नियम विरुद्ध काम करने वाले अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। जिन अस्पतालों के लाइसेंस सीएमओ द्वारा रद्द किए गए हैं उनकी सूची इस प्रकार है---
रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास