हाथरस कांड में बड़ा एक्शन- SDM एवं CO सस्पेंड

हाथरस कांड में बड़ा एक्शन- SDM एवं CO सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बाद शासन की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत एसडीएम एवं सीओ तथा तहसीलदार समेत छह अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।


मंगलवार को हाथरस में हुए हादसे की जांच कर रही एसआईटी द्वारा सौंपी गई हाथरस कांड की जांच रिपोर्ट के बाद शासन की तरफ से उठाए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत एसडीएम एवं सीओ को शासन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।

एसआईटी द्वारा शासन को सौंपी गई जांच में बताया गया है कि हादसे के लिए कार्यक्रम आयोजक मुख्य जिम्मेदार है और स्थानीय प्रशासन की भी जांच रिपोर्ट में जवाब देही तय की गई है। दो सदस्यीय जांच समिति ने सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसकी गहन जांच की जरूरत है। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम और सीओ एवं तहसीलदार समिति 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।


सस्पेंड किए गए सिकंदराराऊ के उप जिला मजिस्ट्रेट पर आरोप लगाया गया है कि बिना कार्यक्रम स्थल का मुआयना किये आयोजन की अनुमति प्रदान की गई और वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत नहीं कराया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top