रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा- मंदिर की छत ढहने से कुएं में गिरे लोग
नई दिल्ली। रामनवमी पर्व के मौके पर हुए हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। इंदौर के झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के ऊपर बनी छत के ढहने से अनेक लोग कुए के भीतर गिर गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की राहत टीमें कुएं में गिरे लोगों को निकालने में लगी हुई है।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में पटेल नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहा था। भगवान राम के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहल्ले के अलावा शहर के अनेक इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे थे। मंदिर के भीतर कुए के ऊपर छत बनाई गई थी, जिसके ऊपर अनेक लोग चढ़कर धार्मिक आयोजन का आनंद उठा रहे थे। अचानक से यह छत अधिक भार के चलते भरभराकर नीचे आ गिरी।
छत के मलबे के साथ ऊपर बैठे अनेक लोग कुए के भीतर जा गिरे। हादसा होते ही मंदिर परिसर के अलावा आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों में जुट गई है। राहत टीमों द्वारा कुए के भीतर गिरे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में अनेक लोग घायल हुए हैं जिसके चलते एंबुलेंस को मौके पर मंगा लिया गया है।