बड़ा हादसा- भरभराकर गिरा 3 मंजिला मकान- तीन की मौत, सात निकाले...
गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र की रूपनगर कॉलोनी में हुए एक बड़े हादसे में तीन मंजिला मकान अचानक से भरभराकर नीचे आ गिरा। मकान के मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भिजवाए गए हैं। मलबे में कई अन्य लोगों के दबे होने की अभी सूचना मिल रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य जारी रखते हुए मलबे में दबे लोगों को निकलने में लगी हुई है।
शनिवार को गाजियाबाद के लोनी में हुए बड़े हादसे में रूपनगर कॉलोनी में बना तीन मंजिल मकान भरभराकर नीचे आ गिरा है। जानकारी मिल रही है कि तीन मंजिला यह इमारत एक धमाके की वजह से गिरी है। मकान के मलबे में दबे तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने मलबे में दबे सात लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
अभी तक मलबे के भीतर नौ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पड़ोसियों के मुताबिक भरभराकर गिरे मकान के भीतर कुछ महिलाओं से काम कराया जाता था। क्या काम कराया जाता था इसे लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी निकलकर बाहर नहीं आई है।
जमीदांेज हुए मकान को इमरान नाम के व्यक्ति ने किराए पर दे रखा था, जिसका शव गिरे मकान के मलबे के भीतर से बरामद हुआ है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि मलबे के भीतर से पांच लोगों को निकाल लिया गया है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि कुछ लोग अभी भी मकान के मलबे के नीचे दबे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।