संविधान की प्रतियां जलाने के आरोपी टीचर के खिलाफ भीम आर्मी का प्रदर्शन
सहारनपुर। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए संविधान की प्रतियां जलाने की बात कहने वाले टीचर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई। भीम आर्मी का कहना है कि संविधान एवं राष्ट्र को जब टीचर ही अपमानित करेंगे तो बच्चों को वह किस प्रकार से शिक्षा देंगे।
शुक्रवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर थाना नकुड क्षेत्र के गांव टाबर स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान टीचर संदीप ने संविधान की प्रतियां जलाने की बात कही थी। टीचर ने कहा था कि संविधान पूर्ण रूप से त्रुटि पूर्ण है जो अंग्रेजी शासकों के दबाव में जल्दबाजी में बनाया गया था।
उन्होंने यह भी कहा था कि यदि संविधान की प्रतियां जलाने का कहीं नंबर आएगा तो वह पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो संविधान की प्रतियों को आग लगाएंगे। उधर नकुड की रहने वाली डॉ अंजू त्यागी नामक महिला ने भी सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म फेसबुक पर भारतीय संविधान को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए एससी एसटी ओबीसी समाज को अपमानित करने के आशय से कहा कि आज के दिन घोड़ों के पैर में जंजीर बांधकर गधों को चैंपियन बनाने वाला संविधान लागू हुआ था।
भीम आर्मी के पदाधिकारी कमल वालिया ने कहा कि जातिगत मानसिकता रखने वाले संदीप ने जानबूझकर समाज से जातिगत विद्वेष की भावना भड़काने के उद्देश्य से संवाद संविधान विरोधी भाषा का इस्तेमाल किया है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने संविधान का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया।