खुद को घायल कर भीम आर्मी महासचिव चले थे दूसरे को फंसाने- मगर अब...

बिजनौर। खुद को गोली मारकर विरोधी को फंसाने के लिए चले भीम आर्मी के महासचिव अब खुद ही झमेले में फंस गए हैं। जांच में मामला फर्जी निकलने के बाद अब भीम आर्मी नेता के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा था कि एक स्विफ्ट कार में गोली लगने से जख्मी हुआ व्यक्ति पड़ा हुआ है। घायल के बाएं हाथ में गोली लगी हुई थी। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था।
पुलिस जांच के दौरान कार के नीचे से बरामद हुए 12 बोर के तमंचे को लेकर घायल हुए भीम आर्मी के महासचिव राहुल चौधरी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा की गई जांच में गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति पर आर्म एक्ट के दो मुकदमों सहित पांच मुकदमे दर्ज हुए मिले हैं ।
उधर मामले की जांच के बाद नगीना कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया है कि गोली लगने से घायल हुआ व्यक्ति राहुल चौधरी पुत्र जोगेंद्र सिंह भीम आर्मी का जिला महासचिव है। मामले की जांच पड़ताल के बाद सामने आया है कि राहुल चौधरी ने खुद ही अपने हाथ में गोली मारी है। जिसके चलते पुलिस ने अब उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।