कलेक्ट्रेट में भाकियू मंडल प्रवक्ता की धुनाई- मचा हंगामा

कलेक्ट्रेट में भाकियू मंडल प्रवक्ता की धुनाई- मचा हंगामा

मेरठ। एक ही मामले की जांच रुकवाने और उस जांच को किसी अन्य अधिकारी से कराने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता एवं ग्रामीण आमने-सामने हो गए। कचहरी में मारपीट और हंगामा बढ़ने पर सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को फटकार लगाते हुए अलग कर दिया।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता अमित जाखड़ ने ने बताया कि उन्होंने इंचौली थाना क्षेत्र के गांव लावड़ में भूमाफिया द्वारा तकरीबन 300 बीघा सरकारी जमीन कब्जाने की शिकायत सीएम के पोर्टल पर की थी। शासन के आदेशों के अनुसार सीओ चकबंदी पवन कुमार सिद्धू इस मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन भूमाफिया अफसरों के साथ सांठगांठ करते हुए इस जांच को किसी अन्य के पास स्थानांतरित कराकर मामले को जांच को प्रभावित करना चाहते हैं।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जिला अधिकारी दफ्तर पर ज्ञापन देने आए थे। आरोप है कि इसी दौरान वहां पर पहुंचे हरेंद्र, शीशपाल, राजेंद्र, उदयवीर, सतीश, मनोज, राजन एवं चंद्र आदि लोगों ने मिलकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता के साथ गाली गलौच करते हुए उनकी पिटाई कर दी। कलेक्ट्रेट परिसर में मारपीट और हंगामा होते देख कर पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top