खबरदार जो सदन के भीतर गए- आप विधायकों को विधानसभा जाने से रोका

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन जब आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन के भीतर जाने से रोका गया तो नेता प्रतिपक्ष के साथ विधायक परिसर के बाहर प्रदर्शन करने में जुट गए।
बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों को विधानसभा के भीतर जाने से रोके जाने की जानकारी मिल रही है।
आम आदमी पार्टी के विधायकों को विधानसभा के भीतर जाने से रोके जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा के बाहर जय भीम का पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने में जुट गए।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रही आतिशी मार्लेना ने पार्टी के विधायकों को सदन में जाने से रोके जाने को लेकर कहा है कि देश के इतिहास में पहली बार राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका जा रहा है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए कहीं से भी ठीक नहीं कहा जा सकता है।