सावधान- अच्छा नहीं होगा यदि ड्राइवर को कहा भैया या अंकल

सावधान- अच्छा नहीं होगा यदि ड्राइवर को कहा भैया या अंकल

नई दिल्ली। रोजाना की दिनचर्या में इंसान की अनेक लोगों के साथ मुलाकात होती है। मान सम्मान देने की परंपरा के अंतर्गत आमतौर पर महिलाएं और छोटी उम्र के युवक एवं युवतियां अपने से बड़े को भैया या अंकल कहकर बुलाते हैं। मगर एक कैब ड्राइवर को भैया और अंकल कहकर बुलाना पसंद नहीं आया तो उसने कार भी सीट के पीछे साफ तौर पर लिखवा दिया कि डोंट कॉल मी भैया एंड अंकल अर्थात कोई भी मुझे भैया अथवा अंकल ना कहे। सोशल मीडिया पर इसका फोटो जारी होने पर अब लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

दरअसल ट्विटर पर शेयर किया गया यह फोटो अब यूजर द्वारा जमकर देखा जा रहा। वायरल हो रहे ट्विटर के इस फोटो में एक कैब ड्राइवर द्वारा अपनी कार की सीट के पीछे डोंट कॉल मी भैया एंड अंकल लिखा गया है। यानी ड्राइवर का साफ तौर पर कहना है कि उसकी कार में बैठकर सफर करने वाला कोई भी व्यक्ति अथवा महिला उसे भैया अथवा अंकल कहकर नहीं बुलाये।

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अब यह चर्चा आम जनमानस के बीच शुरू हो गई है कि आखिर उबैर गाड़ियों के चालक को क्या कहकर बुलाना चाहिए। कुछ लोग अपने सुझाव देते हुए ड्राइवर को बॉस कहकर बुलाने की बात कह रहे हैं जबकि पूछ लोग चालक को ड्राइवर साहब का तमगा देते हुए इसी नाम से बुलाने की सीख दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top