खबरदार- अगर पानी से कार धोई और बगीचे में दिया पानी तो देना होगा....

खबरदार- अगर पानी से कार धोई और बगीचे में दिया पानी तो देना होगा....

बेंगलुरु। गंभीर जल संकट से बुरी तरह से जूझ रहे बेंगलुरु वासियों से पानी की बचत की उम्मीद करते हुए पानी को व्यर्थ बहाने पर रोक लगाने के लिए जुर्माने की व्यवस्था की गई है। BWSSB बोर्ड ने पौधों को पानी देने एवं कार की पानी से धुलाई करने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने का फरमान जारी करते हुए कहा है कि उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भी किया जाएगा।

दरअसल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु इस समय गंभीर जल संकट के दौर से गुजर रही है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को पीने का पानी भी ठीकतरह से मयस्सर नहीं हो पा रहा है।

भारत की सिलिकॉन वाली कहे जाने वाले बेंगलुरु में वाटर सप्लाई एंड सिवेज बोर्ड की तरफ से अब जारी किए गए आदेश में पेयजल का इस्तेमाल गाड़ी के धोने निर्माण या फव्वारे जैसे मनोरंजन में करने पर पाबंदी लगाई गई है। आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित के ऊपर 5000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान निर्धारित किया गया है। यदि कोई बार-बार इसका उल्लंघन करता है तो रोजाना 500 रुपए अतिरिक्त रूप से वसूले जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top