बिजली उपभोक्ताओं के लिए बेस्ट खबर- 60 पैसे यूनिट तक घाटे दाम

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बेस्ट खबर- 60 पैसे यूनिट तक घाटे दाम

देहरादून। बिजली कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को खुश होने का मौका देते हुए बिजली के बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी की गई है। उपभोक्ताओं को इस कमी का लाभ सितंबर महीने के बिल में मिलेगा।

बुधवार को यूपीसीएल की ओर से अगस्त महीने की फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट यानी एफपीपीसीए की दरें डिक्लेअर करते हुए इसके अंतर्गत बिजली के बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक कमी करने का ऐलान किया गया है।

यूपीसीएल का कहना है कि अगले महीने बिजली का बिल सस्ता आएगा और कंपनी की ओर से दी गई है छूट सितंबर महीने के बिल में उपभोक्ताओं को हासिल होगी। दरअसल यूपीसीएल हर महीने राज्य के उपभोक्ताओं को आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदता है और बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर उपभोक्ताओं को दिल में नजर आता है ।

अगर निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर यूपीसीएल द्वारा बिजली खरीदी जाती है तो उसी अनुपात में उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है, बिजली की खरीद सस्ती होने पर कंपनी की ओर से उतनी ही कमी प्रति यूनिट पर कर दी जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top