BEO और ADO पंचायत पर गिरी गाज
जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मेंविकास का सच जानने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अमिहित गांव में चौपाल लगाई । इसमें योजनाओं के सत्यापन की पूरी तैयारी न कर पाने पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह व एडीओ पंचायत राम अवध को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कोटेदार व आपूर्ति निरीक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दिए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोटे की दुकान की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक को निर्देश दिया कि गांव में अधिकारियों की टीम बनाकर हर ग्रामीणों का बयान दर्ज करें। शिकायत सही पाए जाने पर कोटेदार और सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। चौपाल में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। जिलाधिकारी ने वृद्धा, विधवा, विकलांग, शौचालय, आवास की समीक्षा की। इसमें 60 फीसद ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके पास न तो आवास है और न ही शौचालय।
गांव का सामुदायिक शौचालय भी अधूरा है, अभी तक टैंक ही बना है। लोग शौच के लिए सड़क और खेतों में जाते हैं। जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि एक-एक घर का सर्वे कराएं। इसके बाद पीएम सम्मान निधि, कृषि विभाग, सप्लाई विभाग, विद्युत विभाग, टीकाकरण अभियान की समीक्षा की।
वार्ता