विदाई होने से पहले दूल्हा दुल्हन ने बारातियों संग फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बांदा। मैरिज हॉल में आयोजित किए गए शादी समारोह की सभी रस्में समाप्त होने के बाद विदाई से पहले दूल्हा दुल्हन ने बारातियों के साथ मिलकर 74 गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व का जश्न मनाने के लिए मैरिज हॉल के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद अपने वैवाहिक सफर को शुरू करने को रवाना हुए।
दरअसल बृहस्पतिवार को देशभर में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बांदा के एक मैरिज हॉल में शादी समारोह आयोजित किया गया था। रात्रि में शादी की सभी रस्में अदा की गई।
हंसी खुशी के साथ संपन्न हुई शादी के बाद जब विदाई का वक्त आया तो दुल्हन मायके से विदा होने से पहले अपने नए नवेले पति के साथ बारातियों की मौजूदगी में मैरिज हॉल के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गणतंत्र दिवस के मौके पर जब दूल्हा दुल्हन ने आजादी के जश्न में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराने की पेशकश रखी तो दुल्हन पक्ष की ओर से आनन-फानन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का इंतजाम किया गया और उसे मैरिज हॉल की इमारत पर लगाया गया। दूल्हा दुल्हन ने बारातियों एवं घरातियो की मौजूदगी में मैरिज हॉल के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दोनों के साथ बारातियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रीय गान गाया। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन अपने वैवाहिक सफर की शुरुआत के लिए ससुराल रवाना हो गए।