CO के बंगले के बाहर पी गई बीयर ले गई दो जवानों की जान
छिंदवाड़ा। सर्किल ऑफिसर के बंगले के बाहर लगी ड्यूटी के दौरान गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पी गई बियर स्पेशल आर्म्ड फोर्स के दो जवानों की जान अपने साथ लेकर चली गई है। कराई गई जांच में जिस गिलास के माध्यम से बियर पी गई थी उसमें जहर पाया गया है।
रविवार को पुलिस की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा में स्पेशल आर्म्ड फोर्स आठवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक की ड्यूटी रात सर्किल ऑफिसर के बंगले पर लगी हुई थी। शनिवार की रात ड्यूटी पर तैनात दोनों जवानों ने सर्किल ऑफिसर के बंगले के बाहर बैठकर एक साथ शराब पी थी।
रविवार की देर रात 55 वर्षीय प्रधान आरक्षक धनीराम को परिवार वाले हालत बिगड़ने पर हार्ट अटैक की आशंका हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर बिगड़ी हालत में 54 वर्षीय आरक्षक प्रेमलाल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था रविवार की सवेरे उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस ने जिस गिलास के माध्यम से जवानों ने बियर पी थी, उन्हें अपने कब्जे में लेते हैं जब उसकी जांच कराई तो उसमें जहर होना पाया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि किसी ने दोनों जवानों के गिलास में जहर मिलाया है या फिर दोनों ने रजामंदी के साथ जहर पिया है। फिलहाल हत्या की आशंका तो नहीं है लेकिन इस एंगल पर भी पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है।