महुआ बीन रही महिला पर भालू का हमला- हॉस्पिटल ले जाते समय...

महुआ बीन रही महिला पर भालू का हमला- हॉस्पिटल ले जाते समय...

भोपाल। महुआ बीनने के लिए जंगल में गई महिला पर भालू ने हमला बोल दिया। सिर में चोट आने से गंभीर हुई महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है।

बृहस्पतिवार को अनूपपुर के छिल्पा थाना क्षेत्र के पटेरा टोला गांव की रहने वाली 38 वर्षीय रामकली बैगा पत्नी ननकू बैगा अपनी बेटी साधना एवं नाती पलक के साथ कोरकोटहाई के जंगल में महुआ बीनने के लिए गई थी। इसी दौरान घने जंगल से निकलकर आए भालू ने अचानक से रामकली के ऊपर हमला बोल दिया। जमीन पर गिरने से रामकली के सिर में गंभीर चोट आ गई।

भालू के हमले से घबराई महिला की बेटी और उसकी नाती ने तुरंत गांव में मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे गांव वाले 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में महिला के शव का पंचनामा भर और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top