रहे सावधान-UP में फिर से बदल सकता है मौसम-ऑरेंज अलर्ट जारी

रहे सावधान-UP में फिर से बदल सकता है मौसम-ऑरेंज अलर्ट जारी

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की महामारी और ब्लैक फंगस की बीमारी से बुरी तरह जूझ रहे लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र के कई जनपदों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते बीते दिन से बारिश की मार झेल रहे लोगों की चिंताये बढ गई है।

उत्तर प्रदेश की जनता समूचे देश के साथ कोरोना संक्रमण की महामारी के साथ ब्लैक फंगस की बीमारी से बुरी तरह जूझते हुए आंशिक लाॅकडाउन जैसी पाबंदियां झेलने को मजबूर हो रही है। जिसके चलते वह रोजी रोजगार जैसी विभिन्न मोर्चों पर लोहा लेते हुए इनसे निजात पाने के प्रयासों में लगी हुई है। लेकिन लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब देश में आए चक्रवती तूफान ताउते ने लोगों की समस्याओं में और अधिक इजाफा कर दिया है।

बीते दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बारिश की चपेट में आकर लोगों के मकान गिर रहे हैं। जिनके मलबे में दबकर लोगों की जान जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जारी किए अलर्ट ने लोगों की चिंताओं में इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र के कई जनपदों में भारी बारिश होने का अरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका थी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान ताउते के चलते उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि बृहस्पतिवार को

प्रदेश के 23 जिलों आगरा, मथुरा, हाथरस, नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद संभल, सीतापुर और हरदोई में बारिश होने की संभावनाऐ है। इसके अलावा पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और सहारनपुर में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

लेकिन 22 मई से पूरे प्रदेश में मौसम के खुलने की संभावना है। कुछ जिलों में हल्की बदली हो सकती है, लेकिन बाकी जिलों में मौसम साफ हो जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top