संभलकर निकलें जनाब- 8 सितंबर तक डाइवर्ट रहेगा ट्रैफिक

संभलकर निकलें जनाब- 8 सितंबर तक डाइवर्ट रहेगा ट्रैफिक

मेरठ। महानगर के साथ अन्य स्थानों पर जाने के लिए लोगों को सावधानी बरतते हुए इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस रास्ते से आप जाना चाहते हैं वह खुला हुआ है या नहीं? मेरठ की यातायात पुलिस ने 8 सितंबर तक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए कई इलाकों में रूट डायवर्जन प्लॉन लागू किया है। रात में बडे वाहनों की भी महानगर नो एंट्री डिक्लेअर की गई है। हालांकि इस दौरान हल्के वाहनों की आवाजाही चलती रहेगी।

बुधवार को महानगर की यातायात पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मेट्रो सिटी मेरठ में कमिश्नर आवास चौराहा एवं जेल चुंगी चौराहे से तेजगढी चौराहे तक सवेरे 10.00 बजे से लेकर 8 सितंबर तक रूट डायवर्ट रहेगा। जनपद के जो लोग जीरो माइल चौराहा अथवा मवाना खुर्द की तरफ से महानगर में आ रहे हैं और वह कमिश्नर आवास चौराहे से जेल चुंगी तथा यूनिवर्सिटी के सामने से गढ़ अथवा हापुड रोड पर जाना चाहते हैं तो ऐसे सभी प्रकार के वाहनों को कमिश्नर आवास चौराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा।


ऐसे वाहन सर्किट हाउस, सीताराम पुलिया, गांधी आश्रम चौराहा होते हुए सोहराब गेट डिपो से गढ़ अथवा हापुड रोड पर पहुंचेंगे। महानगर के तेजगढी चौराहा एवं डिग्गी चौराहा से आने वाले सभी वहां तेजगढ़ी से सोहराब गेट डिपो, गांधी आश्रम चौराहा, सीताराम पुलिया और सर्किट हाउस से होते हुए कमिश्नर आवास चौराहे पर जाएंगे। रात में लागू की गई नो एंट्री सड़कों पर भीड़वाड़ खत्म होने पर एसपी यातायात के आदेशों पर ही खोली जा सकेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top