रहे सावधान- सोमवार को 4 घंटे तक रहेगा सरकारी बसों का चक्का जाम

रहे सावधान- सोमवार को 4 घंटे तक रहेगा सरकारी बसों का चक्का जाम

चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी मूल्य की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आगे आते हुए पंजाब रोडवेज बस वर्कर यूनियन के कर्मचारी किसानों के 30 दिसंबर को पंजाब बंद में शामिल होंगे। जिसके चलते 4 घंटे तक सरकारी बस सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई नहीं देगी।

फसलों के एमएसपी मूल्य की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसानों की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में किसानों द्वारा 30 दिसंबर को पंजाब बंद रखने का ऐलान किया गया है।

किसानों के इस प्रदर्शन में पनवस पीआरटीसी वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने भी शामिल होने का ऐलान किया है। जिसके चलते सोमवार को पंजाब में तकरीबन 4 घंटे तक सड़कों पर सरकारी बसें चलती हुई दिखाई नहीं देगी।

पंजाब रोडवेज बस की 1125 गाड़ियों के पहिए 4 घंटे तक पूरी तरह से जाम रहेंगे। सवेरे 10:00 बजे से शुरू होने वाले इस आंदोलन के तहत दोपहर 2:00 बजे तक सरकारी बस सड़क पर दौड़ती हुई दिखाई नहीं देगी।

पंजाब बंद को लेकर हुई यूनियन की बैठक में संघर्ष को लेकर बनाई गई रणनीति में तय किया गया कि पूरे दिन की हड़ताल संभव नहीं है, इसलिए रोडवेज कर्मचारी चार घंटे तक किसानों के बंद में शामिल होकर रोडवेज की बसों को सड़कों पर नहीं उतारेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top