जंगलराज से डरते रहिए, आविष्कार झेलते रहिए : लालू
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वृद्ध मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पॉलीथिन की चादर को स्ट्रेचर की तरह इस्तेमाल किए जाने पर तंज कसते हुए इसे नीतीश कुमार का आविष्कार बताया और कहा, "जंगलराज से डरते रहिए, आविष्कार झेलते रहिए।"
लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पॉलीथिन शीट को स्ट्रेचर की तरह इस्तेमाल करते हुए तीन लोगों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "नीतीश कुमार ने पॉलीथीन वाले स्ट्रेचर का किया आविष्कार। विश्व को बैशाखी पूर्ण अपने 16 वर्षों के शासन की दिखाई झलक और ताकत।"
राजद अध्यक्ष ने आगे लिखा, "बिहार के भ्रष्ट और मरणासन्न स्वास्थ्य विभाग के क्रांतिकारी हैरतगंज करिश्मे से विश्व चिकित्सा जगत हैरान।" उन्होंने बिहार के मतदाताओं पर भी तंज कसा और कहा, "जंगलराज से डरते रहिए, आविष्कार झेलते रहिए।"
वार्ता