BCCI ने पंत को लेकर दी जानकारी- लिया गया यह निर्णय
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वायु मार्ग के जरिये देहरादून से मुंबई लाने का निर्णय लिया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पंत को यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा और वह स्पोर्ट्स चिकित्सा केंद्र के प्रमुख डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रहेंगे। डॉ. पारदीवाला इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और कई ओलंपिक एथलीटों के साथ भी काम कर चुके हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार बीसीसीआई ने देहरादून के मैक्स अस्पताल द्वारा पंत को दिये गये तत्काल उपचार की सराहना की है, लेकिन वह अपनी मेडिकल टीम द्वारा पंत की चोटों का इलाज करना पसंद करता है।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय प्रतिभावान बल्लेबाज पंत 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रूड़की में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये थे। वह चमत्कारिक रूप से बच गये, हालांकि इस दुर्घटना में उनके माथे, कलाई, एड़ी और पीठ में चोट लगने के अलावा घुटने की कुछ मांसपेशियां (लिगामेंट) फट गयी थीं। पंत यहां लिगामेंट सर्जरी के बाद इलाज की प्रक्रिया से गुजरेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत के इलाज और रिहैब के दौरान उनकी देखरेख करेगी। पंत को पूरी तरह फिट होने में कितना समय लगेगा इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने अभी चलना भी शुरू नहीं किया है। साल 2023 में भारत को चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है, जो नौ फरवरी को शुरू हो रही है। भारत अगर यह सीरीज जीतता है तो वह जून में विश्व टेस्ट चौंपियनशिप भी खेलेगा, जबकि भारत में होने वाला एकदिवसीय विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जायेगा। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार पंत को मैदान पर उतरने में छह माह तक का समय लग सकता है। जय शाह ने बयान में कहा, "बोर्ड पंत की रिकवरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा।