जिला पंचायत अध्यक्ष पद का रण-26 जून से नामांकन-3 जुलाई को मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 26 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 3 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना कर दी जायेगी।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी। 3 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य मतदान में शामिल होते हुए अपने वोट डालेंगे। उसी दिन मतगणना भी करा ली जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के 75 पद हैं और इन पदों के लिए पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्य अपने में से ही किसी एक प्रत्याशी को चुन सकेंगे।
राज्य में जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 3050 है। इनमें से अप्रैल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 7 पदों पर नामांकन नहीं होने से चुनाव नहीं हो पाया था। इसलिए आयोग को इन पदों को भरने के लिए बीते दिन ही उप चुनाव कराना पड़ा है। इस उपचुनाव में ललितपुर में एक जिला पंचायत सदस्य को निर्विरोध चुन लिया गया था। बाकी 6 पदों के लिए 12 जून को मतदान हुआ है। जिसकी मतगणना सोमवार को हुई थी और इन सभी 6 पदों पर सबसे अधिक मत पाने वाले प्रत्याशी को विजेता घोषित किया गया है।