हर की पैड़ी पर वर्चस्व की जंग-आपस में भिड़े गंगा सभा के दो गुट
हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मनाई जा रही देव दीपावली के अवसर पर गंगा सभा के दो गुट आपस में भिड़ गए। जोरदार नोकझोंक के बीच हस्तक्षेप के लिए जब अन्य लोग बीच में घुसे तो बामुश्किल मामला शांत हो सका। बताया जा रहा है कि यह नोकझोंक दोनों गुटों के बीच हर की पैड़ी पर अपना वर्चस्व दिखाने के लिए हुई थी।
दरअसल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देशभर के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु तीर्थ नगरी में हर की पैड़ी पर पहुंचे थे। इस दौरान मनाई जा रही देव दीपावली के मौके पर आतिशबाजी करने को लेकर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा के समर्थक एवं गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के समर्थकों के बीच आपस में जोरदार बहस हो गई।
आतिशबाजी का विरोध कर रहे महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना था कि हर की पैड़ी पर इस तरह से आतिशबाजी किए जाने से किसी तरह की जनहानि हो सकती है। हर की पैड़ी पर देव दीपावली मनाते समय दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद से गर्मा गर्मी का माहौल बढ़ गया। हालत यहां तक पहुंचे की अध्यक्ष और महामंत्री के बीच आपस में जोरदार नोकझोंक हो गई। बताया जा रहा है कि अगले दिनों गंगासभा के चुनाव होने जा रहे है औद दोनों पक्षों ने देव दीपावली के बहाने अपना असर दिखाने का यह दोनों गुटों का प्रयास था।