बरेली रोजा पैसेंजर ट्रेन हुई बेपटरी- ट्रैक से ट्रेन के उतरते ही मचा...
बरेली। अप यार्ड से गुजरकर डाउन यार्ड में जाते समय हुए हादसे में बरेली-रोजा पैसेंजर ट्रेन का इंजन शाहजहांपुर के रोजा में ट्रक से उतर गया। अचानक से हुई तेज आवाज को सुनकर चौके लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर आनन-फानन के भीतर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के डिरेल होने की सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया।
मंगलवार को सवेरे शाहजहांपुर के रोजा में बरेली-रोजा पैसेंजर ट्रेन का इंजन ट्रैक से उतर जाने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। अप यार्ड से डाउन यार्ड में जाते समय हुई तेज आवाज को सुनकर चौके ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए आनन-फानन के भीतर ट्रेन को रोक दिया।
ट्रेन की डिरेल होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन के भीतर रेलवे के तमाम वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए। शंटिंग के दौरान हुए इस हादसे में पॉइंट संख्या 261 के पास अचानक से इंजन के पहिए पटरी से उतर गए थे।