सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई दुकान बारातघर- अफसर खाली कराने में..
उमरिया। एसईसीएल की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए उसके ऊपर दुकान एवं बारात घर बनाकर अच्छी खासी कमाई की जा रही है। उधर जनहानि के प्रति चिंतित नगर पालिका परिषद ने बारातघर व दुेकान संचालकों को नोटिस जारी कर एसईसीएल को चिटठी जारी कर सरकारी भूमि पर हुए कब्जे की जानकारी भी दे दी है। लेकिल कुंभकर्ण की नींद सो रहे अफसर भूमि को कब्जामुक्त कराने में असफल रहे है। दरअसल उमरिया जनपद के नरोजाबाद स्थित बस स्टैंड के समीप एसईसीएल की काफी भूमि पड़ी हुई है। जिस पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए अब उसके ऊपर दुकाने एवं बारात घर का निर्माण करा लिया है। इन दुकानों एवं बारात घर के माध्यम से सरकारी भूमि को कब्जाने वाले लोग अच्छी खासी मोटी कमाई कर रहे हैं।
सरकारी भूमि पर कब्जे की कार्यवाही ऐसे हालातों में की गई है जब नरोजाबाद नगर परिषद द्वारा वर्ष 2023 की 7 फरवरी को एसईसीएल को भूमि पर कब्जा होने की जानकारी दे दी गई थी। बाकायदा एसईसीएल को चिट्ठी भेजकर अवगत कराया गया था कि अरुण कुमार मिश्रा पिता भुवनेश्वर प्रसाद मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 8 के द्वारा रेलवे लाइन के किनारे एसईसीएल की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर 40×50=2000 वर्ग फीट में अवैध रूप से बारात घर का निर्माण कर संचालित किया जा रहा है।
जिसका निकाय ने भू रिकॉर्ड, डायवर्सन, नक्शा स्टीमेट सहित प्रस्तुत कर स्वीकृति पत्र / ऑनलाइन परमिशन प्राप्त नहीं लिया गया हैं जो नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187(1) क एवं 223 का स्पष्ट उल्लंघन है। उक्त अवैध निर्माण के संबंध में कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1112 दिनांक 20/12/2021 एवं पत्र क्रमांक 1529 दिनांक 21/12/2022 के जरिए संबंधित को नोटिस जारी किया गया है यदि अवैध रूप से संचालित बरात घर में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो निकाय एवं प्रशासन जवाबदार नहीं होगी।
आपको बता दें इस मामले को लेकर एस.ई.सी.एल द्वारा एस.ई.सी.एल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही भी की गई थी। सन 2019 में एस.ई.सी.एल की भूमि में अतिक्रमण करने वालों की लिस्ट भी जारी की गई थी जिसमें संबंधित का भी नाम दर्ज है। इसके बावजूद भी बिना किसी डर एवं भय के बरात घर संचालित किया जा रहा है। ना ही शासन का खौफ नहीं प्रशासन का।
रिर्पोट- चंदन श्रीवास मध्यप्रदेश