रावण को खुश करने के लिए बार बालाओं का डांस- जमकर मटकाए कूल्हे
इटावा। यूनेस्को द्वारा सम्मानित की गई जसवंत नगर की प्रतिष्ठित मैदानी रामलीला में रावण को खुश करने के लिए रंगमंच पर अपनी एंट्री करने वाली बार बालाओं ने जमकर डांस करते हुए अपने कूल्हे मटकाये। देश की ऐतिहासिक रामलीला में मीडिया को देखकर बार बालाओं को मंच से दूर किया गया।
इटावा जनपद के जसवंत नगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला के भव्य रंगमंच पर इस मर्तबा बार बालाओं की एंट्री आयोजको की ओर से करा दी गई है। विश्व प्रसिद्ध यूनेस्को द्वारा प्रथम स्थान से सम्मानित की गई रामलीला के भव्य रंगमंच पर रावण को खुश करने के लिए कराई गई बार बालाओं की एंट्री से श्रद्धालुओं में रोष उत्पन्न हो गया है।
रामलीला के धार्मिक मंच से बार बालाओं के फूहड़ डांस को देखकर राम के जीवन चरित्र का दर्शन और श्रवण करने वाले लोगों में अब आयोजकों के प्रति गुस्से की लहर देखने को मिल रही है।
भोजपुरी गीतों पर मंच के ऊपर अश्लील पोशाकों में अपने कूल्हें मटका रही बार बालाओं के नृत्य के दृश्य को अपने कमरे में कैद करने के लिए जब मीडिया कर्मी पहुंचे तो आयोजकों ने मीडिया कर्मियों को देखते ही रामलीला के भव्य मंच पर अपने फूहड़ डांस के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात कर रही बार बालाओं को हटा दिया।
इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।