बैंकों ने 2000 के नोट बदलने किए शुरू- आरबीआई ने जारी किया सर्कुलर

बैंकों ने 2000 के नोट बदलने किए शुरू- आरबीआई ने जारी किया सर्कुलर

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक बैंकों ने 2000 रुपए के नोट को बदलने का काम शुरू कर दिया है। पहले दिन अनेक लोगों ने विभिन्न बैंक शाखाओं में पहुंचकर निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत अपने नोट एक्सचेंज कराएं। ज्यादातर लोग ऐसे रहे जो अपने खाते में 2000 रुपए का नोट जमा कराने बैंकों में पहुंचे थे।

मंगलवार को बैंकों ने 2000 रुपए के नोट एक्सचेंज के लिए स्वीकार करना शुरू कर दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 3 दिन पहले यानी 19 मई को आज से नोट बदलने का काम शुरू करने का ऐलान किया था। आरबीआई की ओर के कहा गया था कि ग्राहक 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोटों को बैंकों में बदलवा अथवा अपने अकाउंट में जमा करा सकते हैं। आरबीआई की अधिसूचना के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बगैर किसी रोक-टोक के अपने बैंक खाते में 2000 रुपए के नोट जमा करा सकता है। बशर्ते वह ग्राहक केवाईसी मानदंडों और अन्य प्रासंगिक वैधानिक नियामक आवश्यकताओं का पालन करता हो।

इसके अलावा आरबीआई की ओर से साफ किया गया है कि जिन व्यक्तियों का किसी विशिष्ट बैंक में खाता नहीं है वह अपने 2000 रुपए के नोट को बदलने के उद्देश्य से बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक से संपर्क हासिल कर सकते हैं। किसी भी बैंक शाखा में एक समय में केवल 2000 रुपए के 10 नोट यानी कुल 20000 रुपए की धनराशि एक्सचेंज की जा सकती है।

epmty
epmty
Top