जल्द निपटा ले बैंक संबंधित कामकाज- इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

जल्द निपटा ले बैंक संबंधित कामकाज- इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। होली के मौके पर पब्लिक को कई दिनों तक बैंक संबंधी सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा। चौथा शनिवार के कारण 23 मार्च 24 मार्च को रविवार एवं सोमवार को दुल्हेंडी के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

मंगलवार को होली पर्व की तैयारी करने में लगे लोगों को बैंक संबंधी कामकाज जल्द से जल्द निपटाने की सलाह दी गई है। क्योंकि देश में इस बार होली आगामी 25 मार्च दिन सोमवार को धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

होली के पर्व पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों के बाहर ताले लटके रहेंगे। इसके साथ ही महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 23 मार्च और 24 मार्च को रविवार के अवकाश के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

इस तरह से इस महीने 23 मार्च से लेकर 25 मार्च तक लगातार तीन दिनों तक बैंकों के बाहर लटके रहेंगे। उधर 29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे। इसके चलते लोगों को बैंक संबंधी कामकाज से वंचित रहना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त मार्च के आखिरी 10 दिन यानी 22 से 31 मार्च तक देश के अलग-अलग स्थान पर बैंकों के भीतर कुल 8 दिन कामकाज नहीं होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top