बंदरिया और दिमाग से पैदल कहे जाने पर बैंक की मैनेजर ने दी अपनी जान

गाजियाबाद। एक्सिस बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने खुद को साथी कर्मियों द्वारा बंदरिया एवं दिमाग से पैदल कहे जाने से आहत होकर सुसाइड कर लिया है। जहर खाकर अपनी जान देने वाली रिलेशनशिप मैनेजर ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए बैंक के तीन कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है।
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के गांव घूकना में रहने वाली एक्सिस बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर 27 वर्षीय शिवानी त्यागी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। बीते दिनों की देर शाम जहर खाने वाली शिवानी को गंभीर हालत के चलते राजधानी दिल्ली रेफर किया गया था, राजधानी के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बीती रात शिवानी की मौत हो गई है।
मरने से पहले बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें शिवानी ने अपनी मौत के लिए बैंक के ही तीन कर्मचारी ज्योति चौहान, मोहम्मद अकरम एवं नजमुश साकिब को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा कि टीममेट उसे बंदरिया और दिमाग से पैदल कहते हुए ऑफिस में सबके सामने उसे जलील करते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।