बैंक कर्मियों की बल्ले बल्ले- अब सप्ताह में केवल इतने दिन ही करेंगे काम

बैंक कर्मियों की बल्ले बल्ले- अब सप्ताह में केवल इतने दिन ही करेंगे काम

नई दिल्ली। सरकारी बैंकों में काम करने वाले अफसरों एवं कर्मचारियों की जल्द ही बल्ले बल्ले होने जा रही है, क्योंकि सरकार सप्ताह के सभी शनिवार को बैंकों में छुट्टी डिक्लेयर करने का फैसला लेने जा रही है। फैसला लागू होते ही अब सरकारी बैंकों में सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी रहेगी।

दरअसल सरकारी बैंकों में हफ्ते के 5 दिन के कार्य दिवस की योजना का प्रपोजल सरकार के पास तक पहुंच गया है। बुधवार को इस संबंध में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने सदन में वित्त मंत्रालय से जब सवाल पूछा तो वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड ने स्वीकार किया कि सप्ताह में बैंकों के भीतर पांच दिवस का प्रपोजल मिला है।

सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में इस बात को स्वीकार किया है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से बैंकों में सभी शनिवार को छुट्टी घोषित करने का प्रस्ताव उन्हें सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि इंडियन बैंक संगठन देश के सरकारी बैंकों की एक मैनेजमेंट बॉडी है।

Next Story
epmty
epmty
Top