सोमवार को बंद का आह्वान- बीएचयू स्टूडेंट ने बुलाया बंद
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस के बंटवारे को लेकर उबाल खाए छात्र-छात्राओं ने सोमवार को यूनिवर्सिटी बंद का आह्वान किया है। इसके लिए छात्र-छात्राओं से संपर्क स्थापित करते हुए बंद की सफलता की गुहार लगाई जा रही है। छात्रों का कहना है कि कैंपस परिसर में दीवार बनाने का फैसला किस अधिकार से लिया गया है, इस बाबत कुलपति एवं वाराणसी कमिश्नर को उनके बीच आकर बात स्पष्ट करनी चाहिए।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ हुई बदसलूकी की घटना के बाद सुरक्षा के नाम पर आईआईटी बीएचयू एवं बीएचयू के बीच दीवार बनाने के विश्वविद्यालय के फैसले से छात्र-छात्राओं में इस कदर नाराजगी है कि शनिवार को उन्होंने सभी विभागों एवं संकायों में कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए सड़क पर उतरकर मार्च निकाला था।।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है। आहूत किए गए इस बंद को सफल बनाने के लिए हॉस्टल में जाकर छात्राओं द्वारा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
आंदोलन पर उतर पड़े छात्रों का कहना है कि दीवार बनाने का फैसला कुलपति एवं वाराणसी कमिश्नर द्वारा किस अधिकार से लिया गया है, इसकी स्थिति दोनों अफसरों को छात्रों के बीच में आकर स्पष्ट करनी चाहिए। छात्रों ने इस मामले को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।