दफ्तरों में जींस पहनने पर रोक- डीसी ने लागू किया ड्रेस कोड

दफ्तरों में जींस पहनने पर रोक- डीसी ने लागू किया ड्रेस कोड

चंडीगढ़। डिप्टी कमिश्नर का पद संभालने वाले वरिष्ठ आईएएस अफसर ने पंचकूला जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों में ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश देते हुए दफ्तरों में जींस पहनकर आने पर रोक लगा दी है।

बृहस्पतिवार को डिप्टी कमिश्नर सुशील सारवान ने पंचकूला जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों में ड्रेस कोड लागू करने के आदेश दिए हैं। कर्मचारियों को जींस टी शर्ट के बजाय फॉर्मल ड्रेस पहनकर दफ्तर आने के लिए कहने वाले डीसी ने अपने इस आदेश के पीछे तर्क देते हुए कहा है कि वह खुद अनुशासन में रहते हैं इसलिए बाकी कर्मचारी एवं अफसर को भी अनुशासन में रहना चाहिए।

डीसी ने बताया है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अब आईडी कार्ड के साथ दफ्तरों में आने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन अफसरों एवं कर्मचारियों के अभी तक पहचान पत्र नहीं बने हैं, वह जल्द से जल्द बनवाले। क्योंकि सरकारी दफ्तरों में काम करने के दौरान अब आईडी कार्ड भी साथ रखना जरूरी होगा।

डीसी ने अफसरों एवं कर्मचारियों को सेवर 9.00 बजे तक अपने-अपने दफ्तर में पहुंचने का निर्देश देते हुए कहा है कि हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावित तरीके से लागू किया जाए ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को उसका लाभ प्राप्त हो सके।

Next Story
epmty
epmty
Top