बिजली दफ्तरों में जींस शर्ट पहनने पर रोक- अधिकारी एवं कर्मचारी..

बिजली दफ्तरों में जींस शर्ट पहनने पर रोक- अधिकारी एवं कर्मचारी..
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। दफ्तरों में अपनी ड्यूटी पर जींस और टीशर्ट पहनकर जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फॉर्मल एवं साफ सुथरा कपड़ों में ही दफ्तर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सरकारी दफ्तरों में कैजुअल ड्रेस पहनकर आना पूरी तरह से प्रतिबंध हो गया है।

बृहस्पतिवार को राजस्थान बिजली विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत अब बिजली अधिकारी और कर्मचारी अपने दफ्तर में जींस एवं टीशर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगे। इसे लेकर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सचिव आनंदी वैष्णव की ओर से विधिवत रूप से लिखित आदेश जारी किया गया है।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए जारी किए गए आदेशों में साफ तौर पर लिखा गया है कि निगम के दफ्तरों में आमतौर पर कर्मचारी एवं अधिकारी सही ड्रेस में अपनी ड्यूटी पर नहीं आते हैं। आरामदायक ड्रेस पहनकर दफ्तर में जाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आदत में शुमार हो चुका है।

चिट्ठी में कहा गया है कि एक सरकारी विभाग के प्रोटोकॉल के अंतर्गत कर्मचारी जब भी ऑफिस अथवा फील्ड में जाए तो उसे वक्त उसके शरीर पर फॉर्मल साफ सुथरे एवं डिसेंट कपड़े होने जरूरी है।

सरकारी दफ्तरों में कैजुअल ड्रेस पहनकर आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, फिर भी आमतौर पर देखने में आ रहा है कि निगम के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी प्रॉपर ड्रेस की बजाय जींस शर्ट एवं कैजुअल ड्रेस तथा चप्पल पहनकर ही अपने दफ्तर में आते हैं। यह प्रोटोकॉल के खिलाफ है।

आदेशों में कहा गया है कि अब जो भी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर है और वह ऑफिस अटेंड कर रहे हैं उन्हें प्रॉपर ड्रेस में आना ही होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top