दिल्ली यूनिवर्सिटी में काले कपड़े पहनने पर लगी पाबंदी- इस वजह से लगी..

दिल्ली यूनिवर्सिटी में काले कपड़े पहनने पर लगी पाबंदी- इस वजह से लगी..

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के भीतर काले कपड़े पहन कर जाने पर डीयू प्रशासन द्वारा पाबंदी लगा दी गई है। कोई भी छात्र छात्रा अथवा शिक्षक काले कपड़े पहनकर यूनिवर्सिटी के भीतर नहीं जा सकेंगे।

शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी में आयोजित किए जाने वाले शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम की वजह से काले कपड़े पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई है। डीयू प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शुक्रवार को कोई भी छात्र, छात्रा अथवा शिक्षक या अन्य कर्मचारी काले कपड़े पहनकर यूनिवर्सिटी के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे।


दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से काले कपड़े पहनने पर यह रोक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूनिवर्सिटी दौरे को लेकर लगाई गई है। शुक्रवार को आयोजित किए जा रहे शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली 3 नई इमारतों की आधारशिला रखने के साथ तीन कॉफी टेबल बुक भी लांच करेंगे, जिसमें 1 लोगों बुक भी शामिल होगी। इस लॉग बुक में विभिन्न कालेजों के लोगों और उनके आदर्श वाक्य दर्ज होंगे। कार्यक्रम में कालेजों के प्राचार्य, उप प्राचार्य, नवनियुक्त शिक्षक एवं चयनित किए गए छात्रों को ही शामिल होने का मौका दिया गया है। बाकी बचे छात्र एवं शिक्षण तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम के सीधे प्रसारण व्यवस्था की गई है।

epmty
epmty
Top