महिला कॉलेज में मोबाइल फोन पर लगा प्रतिबंध
अगरतला। त्रिपुरा के अगरतला में महिला कॉलेज की प्रधानाचार्या ने पढ़ाई में विघ्न पढ़ने के कारण मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रधानाचार्या सरबरी नाथ ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमारे संज्ञान में आया है कि किशोरियां मोबाइल फोन की आदी होती जा रही हैं और अगर अध्यापिका उनके पास से गुजर भी जाएं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, यानी कि शिक्षण-अधिगम गतिविधियों को प्रभावित करने के साथ-साथ छात्रों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन जाता है।”
उन्होंने कहा कि ज्यादातर विद्यार्थी पूरी तरह से फोन में व्यस्त होते जा रहे हैं, हालांकि उनके आस-पास बहुत सी चीज़ें घटित होती हैं, फिर भी वे ऊपर तक नहीं देखते जो बहुत निराशाजनक है।
प्रधानाचार्या ने कहा कि आम तौर पर किशोर और किशोरियां कॉलेज आते हैं और विभिन्न मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन अब कॉलेज परिसर में कोई शोर नहीं है, हर कोई मोबाइल पर व्यस्त है। पढ़ाई की प्रवृत्ति कम हो रही है। उन्होंने कहा कि आदेश की अवज्ञा होने पर सजा दी जायेगी।