बलोदा बाजार हिंसा- नपे डीएम और एसपी- शासन ने किये सस्पेंड
नई दिल्ली। बलोदा बाजार में हुई हिंसा के मामले में शासन की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की नपाई करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस को घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार में हुई हिंसा की घटना का संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार की देर रात राज्य सरकार की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम के अंतर्गत बलोदा बाजार के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने डीएम और एसपी को सस्पेंड करते हुए हिंसा के इस मामले की जांच की जिम्मेदारी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस कब वाजपेई को सौंपी है। जस्टिस वाजपेई को 3 महीने के भीतर मामले की जांच करते हुए राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार 10 जून को बलोदा बाजार में सतनामी समुदाय के लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा की वारदात हुई थी।
इस घटना के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में उन्मादी भीड़ द्वारा आग लगा दी गई थी। घटना के दौरान फायर विभाग की दो गाड़ियों के अलावा कई कारे और बाइक उन्मादियों द्वारा आग की भेंट चढा दी गई थी।