बाहुबली समोसे ने पूरे परिवार को दिला दी डकार-अब सुर्खियों में दुकानदार
मेरठ। बाहुबली समोसे तैयार कराने के बाद सुर्खियों में आए दुकानदार बंधुओं ने जब 8 किलो वजन का बाहुबली समोसा बनाकर बेचा तो उसे खाने के बाद समूचे परिवार को डकार आने लगी। मुख्य बात यह रही है कि इस बाहुबली समोसे को बनाने में कई कारीगर लगे और वह कई घंटे में बनकर तैयार हुआ।
दरअसल सोशल मीडिया पर बाहुबली समोसे का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महानगर मेरठ के कैंट इलाके का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र के लालकुर्ती इलाके में कौशल स्वीट्स के नाम से दुकान चलाने वाले शुभम और उज्जवल कौशल बंधुओं ने अपने कारीगरों की मदद से यह बाहुबली समोसा तैयार कराया था, जिसका वजन तकरीबन 8 किलोग्राम बताया जा रहा है और इसे तैयार करने में 3 कारीगरों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
तकरीबन 5 घंटे इस बाहुबली समोसे को तैयार करने में तीनों कारीगरों को लग गए। दीपावली के मौके पर इन बाहुबली समोसे की काफी डिमांड रही है, लेकिन ऐसे समोसे तैयार करने में लगने वाले समय की वजह से ग्राहकों को दीपावली के मौके पर इस बाहुबली समोसे का स्वाद चखने का मौका नहीं मिल सका। आठ किलो वजन का समोसा तैयार कराकर प्रसिद्धि पाने वाले दुकानदार भाई अब 10 किलो वजन का समोसा और 5 किलो वजन की जलेबी बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।