बहराइच हिंसा- सड़कों पर सन्नाटा- दिखाई दे रही केवल फोर्स- आधार देखकर..

बहराइच हिंसा- सड़कों पर सन्नाटा- दिखाई दे रही केवल फोर्स- आधार देखकर..

बहराइच। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हिंसा के दौरान जिन 50 से अधिक घरों के भीतर उन्मादी भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई थी, उनमें कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है। सड़कों पर केवल पुलिस फोर्स और उनकी गाड़ियां घूमती दिखाई दे रही है।

मंगलवार को बहराइच की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान एक युवक की हत्या के मामले को लेकर हुए बवाल को शांत कराने वाली पुलिस ही अब सड़कों पर दिखाई दे रही है।

हिंसा के दौरान बहराइच के जिन 50 से अधिक घरों में तोड़फोड़ की गई थी उनमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है। हरदिया और महसी के 20 किलोमीटर क्षेत्र में बढी पुलिस की गस्त के चलते पब्लिक का कोई आदमी सड़क पर नजर नहीं आ रहा है।


पुलिस की गाड़ियां लगातार घूमते हुए सन्नाटे को तोड़ रही है। प्रभावित इलाकों में आधार कार्ड देख कर लोगों को अब एंट्री दी जा रही है। सुरक्षा के लिए इलाके में आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस के जवान लगाए गए हैं।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया है कि जिन घरों के भीतर तोड़फोड़ की गई है उन्हें चिन्हित करते हुए अफवाहों को रोकने के लिए जनपद में 16 अक्टूबर तक इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा है कि है कि पुलिस का फोकस फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर है।

Next Story
epmty
epmty
Top